( टिकिट वितरण के विरोध पर कहा की – असंतुष्ट नेताओ से संपर्क किया जाएगा )
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग ख़त्म होने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत वापस राजस्थान में पहुंच चुके है. दिल्ली से जयपुर कूच करने से पहले मीडिया से पांचवी सूची आने के बाद उपजे विरोध के बारें में बात करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि हर कोई उम्मीदवार नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा कि लोग टिकट वितरण को लेकर विरोध कर रहे हैं.
सोमवार को कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची मंगलवार को जारी की थी. पार्टी ने फुलेरा से विद्याधर चौधरी, जैसलमेर से रूपाराम चौधरी, पोकरण से सालेह मोहम्मद, आसींद से हंगामी लाल मेवाड़ा और जहाजपुर से धीरज गुर्जर को मैदान में उतारा है. हालांकि, गहलोत ने कहा कि जो नेता असंतुष्ट हैं. उनसे संपर्क जरूर किया जाएगा और चुनाव के बाद उनके लिए समायोजन किया जाएगा.
सीएम गहलोत ने मंगलवार को जयपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा “आम लोग चाहते हैं कि हमारी सरकार दोबारा सत्ता में आए क्योंकि हमने काम किया है. मंगलवार को राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए टिकट वितरण से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया है. यह स्वाभाविक है कि हर कोई इससे संतुष्ट नहीं हो सकता है. भले ही मैं सीएम हूं, लेकिन सभी फैसले वैसे नहीं लिए जा सकते जैसे मैं चाहता हूं. यही लोकतंत्र है. इस बार टिकट बड़े पैमाने पर सभी के सुझावों के साथ वितरित किए गए है. इस बार हम जरूर चुनाव जीतेंगे.
सीएम गहलोत ने कहा कि वो असंतोष को रोकने के लिए हम नाराज नेताओं से संपर्क और संवाद करेंगे. चुनाव के बाद उन्हें एडजस्ट भी करेंगे और जरूरत पड़ी तो बोर्ड कमीशन में मंत्री पद का दर्जा देंगे. गहलोत ने कहा कि उनका कोई भी असंतुष्ट नेता भाजपा में शामिल नहीं होगा.