राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब पार्टी उम्मीदवारों के नामांकन का सिलसिला शुरू हो चूका है. उम्मीदवार अपने पंडित के कहेनुसार सही दिन, समय और महूर्त से नामांकन दाखिल कर रहे है.
सुजानगढ़ सीट से भाजपा उम्मीदवार संतोष मेघवाल ने भरा नामांकन
चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार संतोष मेघवाल ने आज रिटर्निंग अधिकारी रमेश कुमार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन से पहले संतोष मेघवाल ने गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की. गुरूवार को अपने समर्थकों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंची मेघवाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके बाद में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की. भाजपा की उम्मीदवार संतोष मेघवाल का सुजानगढ़ विधानसभा सीट पर मुकाबला मौजूदा विधायक मनोज मेघवाल से होगा.
कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल कर चुके हैं नामांकन
कांग्रेस के मनोज मेघवाल बुधवार को ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं. मनोज ने नामांकन के बाद जय निवास से मुख्य बाजार होते हुई एनके लोहिया स्टेडियम तक रैली निकाली. रैली के बाद एनके लोहिया स्टेडियम में नामांकन जनसभा हुई, जनसभा को सम्बोधित करते हुए मनोज मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार में सीएम गहलोत ने एक से बढ़कर एक जनकल्याणकारी योजनाएं दी है.
सरदारशहर से कांग्रेस नेता अनील शर्मा ने किया नामांकन
वहीं, सरदारशहर से कांग्रेस नेता अनिल शर्मा ने नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी हरि सिंह शेखावत को मौजूदा विधायक अनिल शर्मा ने अपना नामांकन पत्र सौंपा है. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अनिल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की जब सरकार बनेगी तो अपने क्षेत्र में और काम होंगे. इसलिए कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विजयी बनाएं. वहीं इससे पूर्व अनिल शर्मा ने ताल मैदान से गांधी चौक तक रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन किया था.