राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव में अब पार्टी उम्मीदवारों के नामांकन का सिलसिला शुरू हो चूका है. उम्मीदवार अपने पंडित के कहेनुसार सही दिन, समय और महूर्त से नामांकन दाखिल कर रहे है.
नोखा विधानसभा सीट से रामेश्वर डूडी की पत्नी ने भरा नामांकन
( सी एम् अशोक गहलोत गुरुवार को बीकानेर में तीन सभाओ को सम्बोधित करेंगे)
नोखा विधानसभा सीट से गुरूवार को रामेश्वर डूडी की धर्मपत्नी सुशीला डूडी ने नामांकन भरवाने और कोंग्रेसी कार्यकर्ताओ में जोश भरने राजस्थान के सी एम् अशोक गहलोत नोखा आये. मंच पर कांग्रेस के दिग्गज नेता मौजूद रहे.

चुनावी सभा में रामेश्वर डूडी की पत्नी सुशीला डूडी ने मंच से पहला सम्बोधन दिया और कहा कि, ‘उनकी तबियत ख़राब है और नोखा की जनता की मांग पर में आप सब के बीच में आयी हूँ. मैं राजनीती में कभी नहीं रही सिर्फ परिवार को संभाला, उन्होंने नोखा की जनता से कहा की ये चुनाव नोखा की जनता का है डूडी जी ने अपना जीवन 36 कॉम को समर्पित किया है और आज वे बीमार है पर में आपकी सेवा में तत्पर खड़ी हूँ.
नोखा में कांग्रेस की चुनावी सभा में सब भावुक हो उठे. प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के सम्बोधन के बीच सुशीला डूडी की आँखें नम हो गयी. रंधावा ने कहा की आज मेरा भाई डूडी यहाँ नहीं है इसलिए मेरे चहरे पर ख़ुशी नहीं है, मेरी बहिन सुशीला के मुँह से कोई बात नहीं निकल रही थी. डूडी जैसा सच्चा और ईमानदार नेता नहीं देखा, हम चाहते कुछ है और भगवान् कुछ और रामेश्वर डूडी बहुत जल्द ठीक होकर हम सबके बीच में आएंगे।
नोखा के अंडेबकर चौक में हो रही जनसभा में मंच पर डॉ बीड़ी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, गोविंदराम मेघवाल, यशपाल गहलोत, मंगलाराम गोदारा, लक्ष्मण कड़वासरा, तनवीर मालावत, शशि शर्मा, महेंद्र गहलोत सहित कई दिग्गज नेता शामिल थे.