(नामांकन रद्द करने उठी मांग, रिटर्निंग ऑफिसर ने मांगी विस्तृत जानकारी)
जोधपुर: सीएम अशोक गहलोत का जोधपुर के सरदारपुरा सीट से नामांकन रद्द करने के लिए एडवोकेट नाथू सिंह राठौड़ ने सरदारपुरा के रिटर्निंग ऑफिसर को शिकायत की है. इसमें दिल्ली में चल रहे 2 केस छिपाने का आरोप लगाया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर से विस्तृत सूचना मांगी है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के सरदारपुरा विधानसभा सीट से सोमवार 6 नवंबर को नामांकन भरा था, जिस पर अब राजनीति गर्मा गई है. डवोकेट नाथू सिंह का कहना है कि गहलोत के खिलाफ पांच मामले कोर्ट में चल रहे हैं. उन्होंने शपथ-पत्र में तीन मामलों का उल्लेख किया है, जिनमें एक मामला दिल्ली और दो जयपुर के बताए हैं. दिल्ली में दो मामले और है. जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दर्ज करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी अशोक गहलोत के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज हुआ है, जिसकी उन्होंने रिपोर्ट मंगवाई है और रिपोर्ट आने पर इसकी जांच करेंगे.
वैसे बीते सोमवार को सीएम गहलोत ने सरदारपुरा सीट से अपना नामांकन भरा था. नामांकन से पहले गहलोत अपनी बड़ी बहन के आवास पर मिलने भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने उनसे आशीर्वाद लिया और शगुन के तौर पर एक लिफाफा भी लिया था. नामांकन के बाद आयोजित नामांकन सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी पहुंचे थे.