( कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी के साथ हुई सुनीता भाटी, जैसलमेर में कांग्रेस को बड़ा झटका )
जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए बड़ा झटका लगा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सुनीता भाटी को आधिकारिक रूप से भाजपा की सदस्यता दिलवाई। 2008 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर लड़ चुकी सुनीता भाटीं ने जयपुर में भाजपा ज्वाइन कर लिया।
राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले नेताओं का दल-बदल का दौर जारी है सुनीता भाटी भाजपा नेता देवी सिंह भाटी की भांजी हैं. हालांकि देवी सिंह भाटी के भाजपा में शामिल होने के बाद ही कयास लगाए जा रहे थे कि सुनीता भाटी भी भाजपा में शामिल हो सकती हैं. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पोकरण से कांग्रेस नेता सुनीता भाटी भी भाजपा में शामिल हुई. इस दौरान कई सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी भाजपा में आए हैं. बीजेपी सदस्यता कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा ‘इन लोगों के आने से भारतीय जनता पार्टी की ताकत में वृद्धि हुई है.