राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : अमित शाह को यूं ही बीजेपी का चाणक्य नहीं कहा जाता, ऐसा देखने को मिला जब राजपाल सिंह शेखावत के पास गृह मंत्री अमित शाह का फोन आया था. अमित शाह के समझाने पर राजपाल सिंह शेखावत मान गए और उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया. नामांकन वापसी के अंतिम दिन राजपाल सिंह शेखावत ने अपना नामांकन वापस ले लिया है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है. अभी तक दर्जनों बागी नेताओं ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. जिसमें कई बड़े नाम भी शामिल हैं. जयपुर की झोटावाड़ा विधानसभा सीट से भाजपा के बागी उम्मीदवार राजपाल सिंह शेखावत ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया है. पार्टी ने यहां से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को चुनावी मैदान में उतारा है. लेकिन पार्टी के फैसले के खिलाफ जाते हुए राजपाल सिंह शेखावत ने निर्दलीय पर्चा भरा था.
लेकिन नाम वापसी के अंतिम दिन राजपाल सिंह शेखावत ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. राजपाल सिंह शेखावत राजस्थान में वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं. वसुंधरा की सरकार में वो मंत्री भी थे. उनकी गिनती भाजपा के बड़े नेताओं में होती है. लेकिन टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर वो निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर गए थे.