राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट तेज़ रफ़्तार से चुनाव प्रचार कर रहे है मगर रफ़्तार से चलते इस काफिले पर रोक तब लगी जब गाड़ी शुक्रवार दोपहर टोंक के हरचंदेड़ा गांव के पास प्रचार के दौरान अचानक बंद हो गई. काफी देर बाद भी जब कार स्टार्ट नहीं हुई तो पायलट अपने काफिले में चल रही एक स्कॉर्पियो कार में सवार होकर आगे बढ़ गए. इसके बाद वे उंटीटाना गांव पहुंचे जहां टोंक से बुलाई गई दूसरी गाड़ी उनका इंतजार कर रही थी. इसके बाद पायलट स्कॉर्पियो से उतर उस गाड़ी में सवार हो गए और प्रचार पर फिर से निकल पड़े.
पायलट के तेज़ रफ़्तार से चलते इस काफिले के बारे में पुछा गया तोह उन्होंने कहा कि गाड़ी ज्यादा चलेगी तो खराब तो होगी ही. टोंक से आये कार मैकेनिक ने हरचंदेड़ा गांव के पास आकर गाड़ी को ठीक किया और बताया कि गाड़ी में पाइप लिंक होने के कारण बेल्ट टूट गई थी. अब गाड़ी को ठीक कर दिया गया है और गाड़ी को जयपुर में कंपनी के गैराज भेजा गया है, नई गाडी मगवाकर सफर जारी है.