राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: निर्वाचन विभाग ने इस बार वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए हैं, साथ ही होम वोटिंग से लेकर आवश्यक सेवाओं का दायरा भी बढ़ाया है. अब विभाग ने 22 हजार 635 ऐसे बूथ चिन्हित किये हैं, जहां पिछली बार 65% से कम वोटिंग हुई थी. अब इन बूथों पर विशेष अभियान चलाकर वोटिंग बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा.
इसको लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने जिला निर्वाचन अधिकारियों और जिला स्वीप नोडल अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों सहित जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से विस्तृत दिशा-निर्देश दिए. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के सभी 52139 मतदान केन्द्रों पर कम से कम 85 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप के अंतर्गत ‘यूथ चला बूथ’ और मतदान से पहले अंतिम सप्ताह में ‘वोटर चला बूथ अभियान’ चलाया जाएगा.
प्रवीण गुप्ता ने आगे बताया की टीम प्रति 2 घण्टे के हिसाब से मतदान केन्द्रों के मतदान प्रतिशत का सूक्ष्म निरीक्षण कर मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट तैयार करेगी. औसत से कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों पर तुरन्त रणनीति बनाकर तत्काल कार्यवाही की जाएगी. जिला वार रूम टीम द्वारा प्रति दो घण्टे में मतदान प्रतिशत की रिपोर्ट से राज्य स्तरीय वार रूम को अवगत कराया जाएगा.
जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं प्रत्येक मतदान केंद्रों पर सेल्फी जोन की स्थापना की जाए तथा सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड करने पर मतदाता को मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से डिजिटल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा.