(चांदी से बने आदिवासी आभूषण से हुआ प्रियंका गांधी का श्रृंगार)
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को उदयपुर संभाग के सागवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचीं. इस दौरान जैसे ही वे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ चुनावी सभा के मंच पर पहुंचीं तो आदिवासी महिला नेत्रियों उनका स्वागत किया. सबसे पहले प्रियंका को चांदी से बने आदिवासी आभूषण पहनाकर उनका श्रृंगार किया गया. इसके बाद उन्होंने मंच से जनसभा को संबोधित किया.
प्रियंका गांधी ने सबसे पहले ‘चुनाव के वक्त धर्म के नाम पर राजनीति’ करने का आरोपी बीजेपी पर लगाते हुए सागवाड़ा की जनता को सतर्क किया. उन्होंने मंच से भाषण देते हुए गायत्री मंत्र का जाप किया और जनता को बताया कि ये मंत्र उनकी दादी इंदिरा गांधी ने उन्हें सिखाया है, और उन्होंने अपने बच्चों को. प्रियंका ने कहा कि इंदिरा गांधी और कांग्रेस पार्टी के लिए देश की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म माना जाता है. लेकिन सरकार बदलने के साथ जब-जब बीजेपी आई है, तो धर्म के नाम पर राजनीति हुई है. आज राजस्थान में फिर वही हो रहा है. धर्म के नाम पर लोगों को उकसाया जा रहा है. प्रियंका गांधी ने कहा कि यदि राजनीति में जज्बातों और धर्म का इस्तेमाल हो रहा है तो आपको सावधान होना पड़ेगा.