पीएम मोदी को देख खुश हुई बीकानेर की जनता – बीजेपी ने किया शक्ति प्रदर्शन,
विधानसभा चुनाव 2023: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार शाम को बीकानेर में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में ‘रोड शो’ किया, पीएम मोदी को देख बिकएनर की जनता बेहद कहसह हुई, पीएम को देखने लोग सड़को पर निकल आये. पीएम मोदी ने केंद्रीय मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल के साथ खुले वाहन में रोड शो किया. यह रोड शो जूनागढ़ से शुरू हुआ. रोड शो के दौरान रास्ते में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. सड़क के दोनों ओर मौजूद समर्थकों में उत्साह के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया और बदले में पीएम मोदी ने हाथ हिलाते हुए उनका अभिवादन स्वीकार किया.
बीजेपी ने यह रोड शो बीकानेर शहर की दोनों विधानसभा सीटों क्रमशः बीकानेर पूर्व और बीकानेर पश्चिम सीटों के बीजेपी उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए निकाला गया. बीकानेर पूर्व से बीजेपी ने बीकानेर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य व वर्तमान विधायक सिद्धि कुमारी को प्रत्याशी बनाया है जबकि बीकानेर पश्चिम से जेठानंद व्यास को टिकट दिया है.
बीकानेर-पश्चिम की सीट पर जहां से कांग्रेस के टिकट पर 10वीं बार चुनाव लड़ रहे डॉ. बुलाकी दास कल्ला का मुक़ाबला हिन्दु जागरण मंच से भाजपा में आए जेठानन्द व्यास से है. व्यास कट्टर हिन्दुत्ववादी नेता माने जाते हैं. उनकी इस छवि का फ़ायदा ही बीजेपी उठाना चाहती है.
बीकानेर के भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से पार्टी नेतृत्व के सामने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बीकानेर दौरे को लेकर गुजारिश की गई थी ताकि कार्यकर्ताओं के उत्साह में बढ़ोत्तरी हो सके. पार्टी के वरिष्ठ नेता भी यही चाहते थे कि पीएम बीकानेर आकर जनता में संदेश देकर जाएं. आख़िरकार कार्यकर्ताओं की इच्छा का सम्मान करते हुए मोदी का दौरा तय हुआ है. इसमें केन्द्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.