कांग्रेस के घोषणा पत्र में क्या है खास ?
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : कांग्रेस ने 7 गारंटियों के बाद मंगलवार कोअब अपना घोषणा पत्र भी जारी कर दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मेनिफेस्टो कमिटी के चेयरमैन सीपी जोशी ने पार्टी का घोषणा पत्र लॉन्च किया. सीपी जोशी ने बताया कि 3.5 करोड़ लोगों ने सलाह देकर इसे तैयार कराया है. पार्टी ने घोषणा पत्र में किसानों, युवाओं, महिलाओं के साथ-साथ छोटे व्यापारियों और विभिन्न वर्गों के लिए घोषणाएं की है.
कांग्रेस के घोषणा पत्र में जातिगत सर्वेक्षण को प्रमुखता से स्थान दिया गया है. प्रस्तावना की पहली ही लाइन सामाजिक न्याय और सामाजिक सुरक्षा से शुरू होती है. इसके साथ साथ कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि हम पंचायत स्तर पर भर्ती का नया कैडर बनाएंगे. इससे 4 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी और 10 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा. इन चुनाव में युवा वोट बैंक सबसे अहम है. राजस्थान में 22 लाख से अधिक फर्स्ट टाइम वोटर है. 30 वर्ष से कम उम्र के 1 करोड़ 53 लाख वोटर है. यह कुल वोटर का 30% है.
महिला वोट बैंक का ध्यान में रखते हुए – महिला सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार घिरती रही है. अब महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रहरियों की नियुक्ति के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का वादा किया है.
मनरेगा में 150 दिन का एलान – मनरेगा और शहरी रोजगार गारंटी को 125 दिन से बढ़ाकर 150 दिन करने का ऐलान राजस्थान में मनरेगा के तहत 2 करोड़ 30 लाख मजदूर पंजीकृत हैं.
राजस्थान में कांग्रेस ने अपना मेनिफेस्टो लांच कर दिया है, जिसमें जातिगत सर्वेक्षण, एमएसपी कानून की गारंटी, युवाओं को रोजगार, महिला सुरक्षा, 12वीं तक नि: शुल्क शिक्षा, व्यापारियों को 5 लाख तक का ब्याज मुक्त लोन आदि मुख्य रूप से शामिल है.