राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को अंता में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आजकल राजस्थान में इस बार लाल डायरी और उसके पन्नों की सबसे अधिक चर्चा है’.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान में त्योहार दंगाईयों की भेंट चढ़ जाते हैं. उन्होंने कहा कि जैसे दिवाली में घरों की सफाई बारीकी से करते हैं, उसी तरह चुनाव में हम सबको कांग्रेस की पूरे राजस्थान से सफाई करनी है. प्रधानमंत्री ने राजस्थान के दो करोड़ महिला वोटरों को साधते हुए कहा कि महिला सुरक्षा और महिला कल्याण बीजेपी की प्राथमिकता है.
मंगलवार को जारी हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ‘राजस्थान सरकार से जनता त्रस्त है, पर कांग्रेस नेता मस्त हैं.‘
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण नामक तीन बुराइयों का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा, जैसे दिवाली में घरों की सफाई बारीकी से करते हैं, उसी तरह चुनाव में हम सबको कांग्रेस की पूरे राजस्थान से सफाई करनी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘लाल डायरी के पन्ने जैसे जैसे खुल रहे हैं, वैसे-वैसे जादूगर के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही है. इस लाल डायरी में साफ-साफ लिखा है कि कांग्रेस सरकार ने बीते पांच वर्षों में आपके जल, जंगल और जमीन को कैसे बेचा है