राजस्थान: 2024 की शुरुआत में राजस्थान में कड़ाके की ठंड पड़ रही है ऐसे में राजस्थान के कई जिलो येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए है, राजस्थान में इस बार विंटर सीजन में दिसंबर के महीने में औसत ठंड रही। प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन और रात का तापमान सामान्य रहा। गंगानगर, हनुमानगढ़ में 5-5 दिन और धौलपुर-करौली में 4-4 दिन कोल्ड-डे की स्थिति रही। हिल स्टेशन माउंट आबू में 12 दिन ऐसे रहे, जब बर्फ जमा देने वाला टेम्प्रेचर दर्ज हुआ।
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया जनवरी में तापमान सामान्य रहने और बारिश भी सामान्य होने का अनुमान है। इस बार जनवरी में सर्दी दिसंबर जैसी यानी सामान्य होगी और जनवरी के पहले सप्ताह में मिनिमम टेम्प्रेचर सामान्य या उससे थोड़ा ऊपर रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 6-7 जनवरी के बाद से रात में टेम्प्रेचर गिरने और सर्दी थोड़ी बढ़ने का अनुमान जताया है। हालांकि दिन का टेम्प्रेचर शुरुआती दो सप्ताह में सामान्य या सामान्य से थोड़ा ज्यादा रहने की संभावना है। यानी 14-15 जनवरी तक कोल्ड-डे की स्थिति नहीं रहने का अनुमान है।