जयपुर: अयोध्या में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आमंत्रण का दौर जारी है ऐसे में समाजसेवी और उद्योगपति पूनम कूलरिया को श्रीराम धाम अयोध्या द्वारा विशेष न्योता दिया गया है जहां 22 जनवरी को होने वाले राममंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर इस विशेष आमंत्रण उनके मुंबई निवास पर दिया गया ऐसे में श्रीराम धाम अयोध्या द्वारा उद्योगपति पूनम कूलरिया और उनकी पत्नी बबीता कूलरिया को विशेष आमंत्रण भेजा गया है इस आमंत्रण में विशेष आयोजन से जुड़ी तमाम जानकारी दी गई है वही राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर समूचे देश में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है इस अवसर पर पूनम कूलरिया ने धन्यवाद देते हुए ख़ुशी ज़ाहिर की उन्होंने कहा कि ये बड़ा दिन है देश के लिए गौरव का पल है ऐसे में अयोध्या में बने भव्य मंदिर के उद्घाटन में जाने का आमंत्रण मिलना हमारे लिए गर्व का पल है उन्होंने कहा की ये आमंत्रण मिलना हम तीनों भाईयो भँवर-नरसी कूलरिया सहित सभी के लिए गर्व का पल है इस अवसर पर पूनम कूलरिया ने अपने पिता ब्रह्मलीन संतश्री दुलाराम कूलरिया को भी याद करते हुए उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा का भी ज़िक्र किया ।
वही दूसरी तरह बीकानेर में भी उद्योगपति और समाजसेवी नरसी कूलरिया को राममंदिर उद्घाटन को लेकर आमंत्रण दिया गया है नोखा में स्थित मूलवास सिलवा गाँव में ये आमंत्रण आरएसएस के राजस्थान क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख श्याम मनोहर ने घर पर पहुँचकर ये आमंत्रण दिया जिसने नरसी कूलरिया और पत्नी भँवरी देवी कूलरिया को ये आमंत्रण दिया गया है इस अवसर पर नरसी कूलरिया ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आमंत्रण मिलना बड़ी बात है कूलरिया ने कहा कि भगवान श्री राम की असीम कृपा से व पूज्य पिताजी संतश्री दुलाराम जी कुलरिया के आशीर्वाद से 22 जनवरी को भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर श्रीराम धाम अयोध्या से अपूर्व अनादिक निमंत्रण मिला, जो हमारे पूरे कुलरिया परिवार, तीनों भाई भँवर-नरसी-पूनम कुलरिया व गाँव के लिए बहुत ही हर्ष और गौरव का पल है। इस दौरान कई प्रबुद्धजन भी इस दौरान मौजूद रहे ।
भँवर-नरसी-पूनम कूलरिया का नाम देश के बड़े उद्योगपतियों में सुमार है वही संत श्रीदुलाराम कूलरिया के पुत्र है वही समाजसेवा में भी सभी अग्रणी रहते है राम मंदिर निर्माण में भी कूलरिया ने 2 करोड़ 25 लाख का सहयोग दिया है हम आपको बता दें कि राजस्थान से विशेष व्यक्तियों की सूची में 150 और बीकानेर से पाँच लोगो को इस आयोजन में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया गया है ।