बीकानेर: केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर के दौरे पर है, उन्होंने सोमवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बीकानेर के खारा ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मेघवाल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के साथ-साथ 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प में सब की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास भी इन शिविरों में किया जा रहा है।
उन्होंने कहा की केंद्रीय सरकार ने आमजन के जीवन को बेहतर बनाने के लिए कई सारी योजनाए बनाई है, मेघवाल ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित जन समूह को विकसित भारत संकल्प में भागीदारी की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर धरती कहे पुकार के नाटिका का मंचन किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले किसानों, विद्यार्थियों सहित अन्य ग्रामीण जन को सम्मानित किया गया। खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने भी सोमवार को खारा में कैंप का निरीक्षण किया और आमजन से संवाद कर अधिक से अधिक पात्र लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं से जुड़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सरपंच भैरू सिंह सहित कान सिंह खारा, विकास अधिकारी भौम सिंह इंदा, सहायक अभियंता मनीष पूनिया , गोपाल जोशी, गुमान सिंह राजपुरोहित सहित अन्य बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
1 Comment
You have observed very interesting points! ps nice website.Leadership