भीलवाड़ा : चित्तौड़गढ़ में राजपूत समाज से उठी बहिष्कार की चिंगारी के बीच भीलवाड़ा में भी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के अनुशासन के दावे की कलई खुल गई. बीती रात बंद हॉल में शहरी क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा में शामिल हुए निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी पार्टी के पहली बार विधिवत कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं उनके सामने बागियों को पार्टी से निकालो के नारे लगे. निर्दलीय विधायक कोठारी और पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी के समर्थक आपस में भिड़ गए.
भाजपा सम्मेलन में महिला पदाधिकारियों के सामने जमकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया. एक कार्यकर्ता के साथ तो मारपीट भी की गई. बताया जा रहा है कि विवाद भी तभी शुरु हुआ जब एक कार्यकर्ता ने पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी के खिलाफ अपशब्द का प्रयोग किया. जिससे पूर्व विधायक अवस्थी के समर्थक भड़क गए. गौरतलब है, एक सप्ताह पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सामने नामांकन सभा में निर्दलीय विधायक अशोक कोठारी अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए थे.
बीती रात को भीलवाड़ा भाजपा कार्यालय के बंद हॉल में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व विधायक को अपशब्द कहने से शुरू हुआ हंगामा मारपीट तक पहुंच गया. इस दौरान मारपीट के दृश्य देखने को मिले.
आपाधापी के दौरान भाजपा के आला नेता मंच से कार्यकर्ताओं से शांति और अनुशासन बनाए रखने के अपील करते रहे, मगर सामने बैठे कार्यकर्ता सम्मेलन में एक दूसरे पर कुर्सी उठाकर बरसाते दिखे. पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी और विधायक अशोक कोठारी ने माइक से कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील भी की. करीब 20 मिनट हंगामा चलता रहा बाद में लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी द्वारा दखलअंदाजी करने के बाद मामला शांत हुआ.