( बीकानेर में पहली बार हुई अंर्तराष्ट्रीय स्तर की रामलीला)
बीकानेर: भगवान राम का प्रभाव भारतीय जन मानस के साथ साथ विदेशों में भी कितना गहरा है इसकी एक झलक बीकानेर में हुए अंतर्राष्ट्रीय रामलीला कार्यक्रम में देखने को मिली।
बुधवार 17 अप्रैल को रेलवे ग्राउंड में हुए इस अद्भुत कार्यक्रम में इंडोनेशिया से आये हुए कलाकारों ने बाली की राम लीला का शानदार अन्दाज़ में मंचन किया। इंडोनेशिया के हिंदू और मुस्लिम कलाकारों ने मिलकर मंच पर राम राज्य को चरितार्थ किया.
बाली इंडोनेशिया से आये हुए कलाकारों में पद्म श्री इंद्रा उड़ियाना ने गुरु वशिष्ठ, हरेन्द्रा ने प्रभु राम, दीया ने माता सीता, मंगकास ने लक्ष्मण, आदि सपूत ने हनुमान, चिंता ने त्रिजटा और पाक चोक ने रावण का किरदार निभाया। बीकानेर में पहली बाद हुई इस अन्तर्राष्ट्रीय रामलीला द्वारा इंडिनेशियन कलाकारों ने आम जनता को राम जैसा जीवन जीने का संदेश दिया।
रामलीला के साथ इस मंच पर किन्नरों के माध्यम से समानता का संदेश भी दिया गया और उसे चरितार्थ करते हुए देश के अलग अलग कोने से आये हुए किन्नर योग शिक्षकों ने आम जनता को योगाभ्यास भी करवाया। संभवतः विश्व में पहली बार किसी एक मंच पर किन्नर योग शिक्षकों द्वारा इतनी बड़ी संख्या में एक साथ लोगों को योगाभ्यास करवाया गया। किन्नर योग शिक्षकों में पूजा, रौशनी, माही, शशि, अंकिता, प्रांजल और काव्य ने बारी बारी से मंच पर अलग अलग आसन सिखाये।
इस पूरे कार्यक्रम को नवीन मेघवाल ने निर्देशित और संचालित किया।कार्यक्रम समत्व ट्रस्ट और NMP रिसर्च द्वारा आयोजित किया गया।
1 Comment
Very interesting points you have observed, appreciate it for posting.Raise blog range