बीकानेर: देश की सबसे भरोसेमंद और अग्रणी ज्वैलरी कंपनियों में से एक कल्याण ज्वैलर्स ने आज बीकानेर में अपने नए शोरूम का शुभारंभ किया। बीकानेर में आज मुंबई जैसा माहौल देखने को मिला जहां शोरूम के उद्घाटन के आयोजन को भव्य रूप से मनाया गया इस शोरूम के शुभारंभ के लिए ख़ासतौर पर फ़िल्मी जगत की हस्ती मलाइका अरोड़ा ने शिरकत की जिसको लेकर बीकानेर में काफ़ी क्रेज़ नज़र आया बीकानेर के रानी बाज़ार स्थित कल्याण ज्वैलर्स के यह शोरूम का शुभारंभ बॉलीवुड स्टार मलाइका अरोड़ा ने किया, जिसमें कल्याण ज्वैलर्स के विभिन्न कलेक्शन से डिजाइनों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश की गई है। यहां ग्राहक विश्व स्तरीय माहौल के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं की उम्मीद कर सकते हैं, और इस तरह उन्हें खरीददारी का एक बेहतर अनुभव मिलता है।
शोरूम के उद्घाटन के अवसर पर भारी संख्या में लोग मलाइका अरोड़ा को देखते के लिए पहुँचे तो वही मलाइका ने भी अपने फ़ैन्स का अलग अपने अन्दाज़ में ग्रीट किया इस दौरान रोमांचित प्रशंसकों को शोरूम के बाहर मंच से कहा कि ‘बीकानेर में आज कल्याण ज्वैलर्स के नए शोरूम का उद्घाटन करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है वही मीडिया से बात करते हुए मलाइका ने अपने फ़िटनेस के राज़ भी खोले तो वही छैया छैया गाने को भी याद किया वही शोरूम के मालिका और उद्योगपति दीपक पारीक और उनके परिवार के साथ मिलकर शोरूम का फ़ीताकाटकर शुभारंभ किया वही दीपक पारीक के साथ शोरूम का अवलोकन करते हुए फ़ैन्स के साथ मलाइका अरोड़ा ने फोटो भी खिंचवाए.
वही इस मौक़े पर दीपक पारीक ने कहा की कल्याण देश के सबसे भरोसेमंद ब्रांड में से एक है बीकानेर में इसकी शुरुआत अपने आप में सम्मान की बात है वही ब्रांड को लेकर बीकानेर में उत्साह नज़र आ है अपने आप में ऐसा ब्रांड है जो ग्राहकों को प्राथमिकता देते हुए पारदर्शिता की मिसाल पेश किए हुए है मुझे विश्वास है कि ग्राहक कल्याण ज्वैलर्स का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे, सेवा-समर्थित खरीदारी के अनुभव का आनंद लेंगे और कंपनी द्वारा पेश की गई ज्वैलरी की विविध रेंज का आनंद लेंगे।’
वही इस मौक़े पर बीकानेर शहर के स्थानीय लोगो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया तो वही शहर की डिग्निटी , उद्योगपति,पॉलिटिशियन सभी वर्ग के लोगो ने कार्यक्रम का हिस्सा बनकर दीपक पारीक को बधाई भी दी ।
कल्याण ज्वैलर्स अपनी किस ख़ासियत के लिए है रखता है अलग पहचान
कल्याण ज्वैलर्स अपने शोरूम में पूरे भारत से तैयार की गई ब्राइडल ज्वैलरी लाइन ‘मुहूर्त’ को भी संजोए रखने की विशेषता रखता हैं जहां कल्याण अपने लोकप्रिय घरेलू ब्रांड जैसे तेजस्वी (पोल्की आभूषण), मुद्रा (हस्तनिर्मित प्राचीन आभूषण), निमाह (टेम्पल ज्वैलरी), ग्लो (डांसिंग डायमंड्स), जिया (सॉलिटेयर-जैसे डायमंड आभूषण), अनोखी (अनकट डायमंड्स), अपूर्व (विशेष अवसरों के लिए डायमंड), अंतरा (वेडिंग डायमंड), हेरा (रोजमर्रा में पहने जाने वाले डायमंड), रंग (प्रीशियस स्टोन ज्वैलरी) और हाल में लॉन्च की गई लीला (रंगीन स्टोन और डायमंड ज्वैलरी) के स्पेशल सेगमेंट के लिए जाना जाता है ।