दौसा: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर से भरतपुर में एक दिवसीय दौरे पर जाते समय दौसा में रूके. गहलोत बालाजी धाम पर पूजा-अर्चना और दर्शन करने भी जाएंगे. इस दौरान उनका कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मीडिया बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भजनलाल सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि वर्तमान में कस्बे-गांव में हालात गंभीर हैं. राजस्थान (Rajasthan) की जनता आंकलन कर रही हैं. गहलोत ने कहा, “प्रदेश में हालात असामान्य है. अब सरकार को हमारी विफलताओं को गिनाने का वक्त नहीं है. प्रदेश में सुशासन बनाए, जिससे जनता को राहत मिले.” आक्रामक अंदाज में उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को सरकार ने कमजोर किया है. विपक्ष और जनता अब आग्रह कर रही है कि भजनलाल सरकार जनहित के काम करें.
इससे पहले गहलोत ने भरतपुर जाते समय नागपुर की घटना (Nagpur Violence) पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “मैं सत्ता में बैठे लोगों से आग्रह करता हूं कि राष्ट्रहित सबसे महत्वपूर्ण है. अगर जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश की जाएगी तो एक ना एक दिन वो विस्फोटक बन जाएगा. जो देशहित में नहीं होगा. ये पक्ष-विपक्ष की बात नहीं है. हम सभी को एक दूसरे के साथ सद्भाव से रहना चाहिए.”