नेशनल हाईवे-8 पर किशनगढ़ टोल नाके पर वाहन चालकों ने हाईवे जाम कर दिया. आरटीओ चालान पर जमकर हंगमा हुआ. यह हंगामा तब हुआ, जब बड़गांव के पास आरटीओ अधिकारियों द्वारा वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे थे. चालान काटने के लिए कई खामियों को आधार बनाया गया था. सेफ्टी स्टैंडर्ड, ओवरलोड टैक्स, रियर मार्किंग प्लेट, रिफ्लेक्टिंग टेप, अंडर रन प्रोटेक्शन डिवाइस और ऑवर हाइट जैसी खामियों पर चालान काटा जा रहा था. भारी-भरकम चालान के विरोध में सैकड़ों वाहन चालकों ने हाईवे पर वाहन खड़े कर दिए.
हंगामे के साथ ही वाहन चालकों ने मौके पर मौजूद आरटीओ अधिकारियों की गाड़ी को घेर लिया. चालान की संख्या बढ़ने से नाराज चालकों ने मनमानी करार दिया. उनका कहना था कि जबरदस्ती कार्रवाई की जा रही है. इसी से नाराज ड्राइवरों ने आरटीओ अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. पुलिस के पहुंचने के बाद भी काफी देर तक लंबा जाम लगा रहा. इस दौरान काफी समय तक यातायात प्रभावित रहा. पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने और जाम हटाने की अपील की. वाहन मालिकों का आरोप था कि मार्च क्लोजिंग के चलते राजस्व बढ़ाने के उद्देश्य से अनावश्यक चालान काटे जा रहे हैं.