राजस्थान सरकार ने प्रदेश के तीन प्रमुख सिविल एयरपोर्ट्स — किशनगढ़, बीकानेर और जैसलमेर — की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इन एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा के लिहाज से बम डिटेक्शन एवं डिस्पोजल टीम (BDDS) सहित विभिन्न स्तर के पुलिसकर्मियों की तैनाती को लेकर कुल 342 पदों की स्वीकृति दी गई है।

तीनों एयरपोर्ट्स के लिए विशेष सुरक्षा बल
राज्य सरकार ने बीकानेर, जैसलमेर और किशनगढ़ एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ते की तैनाती सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित पदों की मंजूरी दी है:
3 पुलिस इंस्पेक्टर 21 सब इंस्पेक्टर (SI) 36 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल 84 कांस्टेबल चालक 6 कैनल बॉय (डॉग स्क्वॉड के लिए)
कुल: 150 पद
किशनगढ़ एयरपोर्ट के लिए अलग से विशेष बल
किशनगढ़ एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अतिरिक्त रूप से 192 पदों की मंजूरी दी गई है, जिसमें शामिल हैं:
1 डीएसपी (Deputy Superintendent of Police) 2 पुलिस इंस्पेक्टर 9 सब इंस्पेक्टर 22 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) 20 हेड कांस्टेबल 138 कांस्टेबल
कुल: 192 पद
कुल स्वीकृत पद: 342
यह फैसला गृह विभाग की सिफारिश पर लिया गया है ताकि एयरपोर्ट्स की सुरक्षा अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप की जा सके और यात्रियों को सुरक्षित माहौल मिल सके। राज्य सरकार ने यह कदम देश के विभिन्न हिस्सों में एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा चुनौतियों को देखते हुए उठाया है।
एयरपोर्ट्स पर चौकसी और निगरानी में बढ़ोतरी किसी भी आपात स्थिति से निपटने की बेहतर तैयारी बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की मौजूदगी से संदिग्ध वस्तुओं की त्वरित जांच संभव यात्री सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का संकेत
राज्य सरकार की यह पहल न केवल सुरक्षा इंतजामों को मजबूती देगी, बल्कि राजस्थान के सिविल एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर को और अधिक विश्वसनीय बनाएगी।