अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) शनिवार दोपहर अपनी पत्नी प्रीति अदाणी (Priti Adani) और बेटे करण अदाणी (Karan Adani) के साथ भारत के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहारों में से एक, वार्षिक रथ यात्रा में भाग लेने के लिए ओडिशा के पुरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भगवान जगन्नाथ के भव्य और अलौकिक रथ के दर्शन किए और हाथ जोड़कर रथ को प्रणाम किया.
इस अवसर पर, अदाणी ग्रुप ने महाकुंभ की तरह ही, पुरी में चल रही जगन्नाथ यात्रा के दौरान भक्तों के लिए ‘प्रसाद सेवा’ की शुरुआत की. 26 जून से 8 जुलाई तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान पुरी में करीब 40 लाख तीर्थयात्रियों, स्वयंसेवकों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के लिए महाप्रसाद प्रदान करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए समूह ने पुरी में कई भोजन केंद्र स्थापित किए हैं, जहां मुफ्त भोजन बांटा जा रहा है.
भगवान जगन्नाथ के दर्शन के बाद गौतम अदाणी इस्कॉन के उस किचन में पहुंचे, जहां पर श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद तैयार किया जा रहा है. वहां पहुंचकर गौतम अदाणी की पत्नी प्रीति अदाणी ने महाप्रसाद सेवा में हिस्सा लिया. उन्होंने भोजन के लिए पूड़ियां बनाईं. साथ ही जमीन पर बैठकर सब्जी और फ्रूट्स भी काटे. इसके साथ ही उन्होंने पूरी किचन का दौरा किया और भोजन बनाने का प्रोसेस देखा. गौतम अदाणी खुद भी प्रसाद सेवा में शामिल होंगे और प्रसाद ग्रहण करेंगे.
गौतम अदाणी ने कहा, ‘महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी की असीम कृपा से, हमें पुरी धाम की पावन रथयात्रा में सेवा का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. यह दिव्य यात्रा वह क्षण है, जब स्वयं भगवान अपने भक्तों के बीच आकर उन्हें दर्शन देते हैं. यह केवल एक यात्रा नहीं, बल्कि भक्ति, सेवा और समर्पण का अनुपम उत्सव है. भगवान जगन्नाथ से मुझे सब कुछ मिला है. मेरे पास कुछ भी नहीं था, और लोगों की कृपा से, भगवान के आशीर्वाद से, आज मेरे पास सब कुछ है. हमारे देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए और ओडिशा के विकास के लिए, मैंने भगवान से प्रार्थना की कि हमारा देश आगे बढ़ता रहे और सभी लोगों को इसका फल मिले.’