नई दिल्ली: अहमदाबाद में 12 जून को हुए भीषण विमान हादसे की गुत्थी जल्द ही सुलझ सकती है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने गुरुवार को जानकारी दी कि हादसे का शिकार हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के ब्लैक बॉक्स को सफलतापूर्वक बरामद कर लिया गया है और उसका विश्लेषण विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की लैब में किया जा रहा है।
बताया गया है कि कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) दोनों को एक्सेस कर लिया गया है और उनसे प्राप्त डाटा की जांच तकनीकी विशेषज्ञों की टीम द्वारा की जा रही है। AAIB ने इस जांच के लिए अपने महानिदेशक के नेतृत्व में एक बहु-विषयक टीम गठित की है, जिसमें विमानन चिकित्सा विशेषज्ञ, एयर ट्रैफिक कंट्रोल अधिकारी और अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) के प्रतिनिधि शामिल हैं।
ब्लैक बॉक्स के एक हिस्से को 13 जून को घटनास्थल पर एक इमारत की छत से और दूसरे हिस्से को 16 जून को मलबे से बरामद किया गया था। 24 जून को दोनों रिकॉर्डर भारतीय वायुसेना के विमान द्वारा पूरी सुरक्षा के साथ अहमदाबाद से दिल्ली लाए गए। उसी दिन दोपहर में इन्हें AAIB की लैब में सौंपा गया, जहां उसी शाम डेटा निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई।
गौरतलब है कि यह हादसा उस समय हुआ था जब अहमदाबाद से लंदन जा रहा बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर टेकऑफ के कुछ ही देर बाद मेघानी नगर इलाके में स्थित बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास परिसर पर गिर गया था। इस दर्दनाक हादसे में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी सहित 241 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि केवल एक यात्री ही जीवित बच पाया था।
अब ब्लैक बॉक्स से मिले डेटा के विश्लेषण के बाद यह उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि आखिर इस भीषण दुर्घटना की असली वजह क्या थी।