श्रीगंगानगर/अनूपगढ़: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल दो दिवसीय दौरे पर श्रीगंगानगर और अनूपगढ़ पहुंचे। उनके आगमन पर अबोहर और श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशनों पर बीजेपी पदाधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया।
दौरे के दौरान मंत्री मेघवाल किसानों, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वे अनूपगढ़ में आयोजित कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे और क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।
दौरे के पहले दिन वे बीएसएफ कैंप भी पहुंचे, जहां जवानों से संवाद किया और उनकी समस्याएं जानीं।
यह दौरा क्षेत्र में विकास और जनसंपर्क की दृष्टि से अहम माना जा रहा है।