बीकानेर। कोलायत तहसील में खातेदारी भूमि पर बजरी के अवैध खनन का मामला सामने आया है। खनिज एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 2.80 लाख टन बजरी के अवैध खनन का खुलासा हुआ है। इस मामले में विभाग ने खातेदारों पर 16.85 करोड़ रुपये की भारी शास्ति (जुर्माना) लगाई है।
खनिज विभाग द्वारा की गई जांच में पाया गया कि यह खनन बिना किसी स्वीकृति के किया जा रहा था, जिसे अवैध माना गया। विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर तकनीकी निरीक्षण किया, जिसमें खनन की पुष्टि हुई। इसके बाद पंचनामा तैयार कर कार्रवाई की गई।
खनिज अभियंता महेश पुरोहित ने बताया कि विभाग अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है। भविष्य में भी ऐसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विभाग ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन में संलिप्त पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ भारी जुर्माना लगाया जाएगा।