पुष्कर: तीर्थनगरी पुष्कर की जाट विश्राम स्थली में शुक्रवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चल रही कौशिक जी महाराज की भागवत कथा के दौरान हवन मंडप में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और लपटें कई फीट ऊंची उठने लगीं।

हवन में बैठे यजमानों और पंडितों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही नगर परिषद की फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आगजनी में साउंड सिस्टम, सजावट सामग्री और धार्मिक आयोजन का अन्य सामान जलकर राख हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, आग हवन कुंड से निकली चिंगारी या शॉर्ट सर्किट के कारण लगने की आशंका है। हालांकि, समय रहते आग बुझा ली गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
श्रद्धालुओं और आयोजकों ने राहत की सांस ली और भविष्य में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम करने की बात कही।