कोटा। 132वें राष्ट्रीय दशहरा मेले में दुकानों के लिए दो दिन का समय बढ़ा दिया गया है। अब मेला 17 अक्टूबर के बाद भी दो दिन और जारी रहेगा। दशहरा मेला एवं उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने बताया कि मेले की शुरुआत के बाद लगातार तीन दिन हुई बारिश से व्यापार प्रभावित हुआ था।

व्यापारियों की मांग और धनतेरस को देखते हुए मेले की अवधि दो दिन के लिए बढ़ाई गई है। इससे व्यापारी धनतेरस के दिन भी खुलकर व्यापार कर सकेंगे और लोगों को भी खरीदारी का अतिरिक्त मौका मिलेगा।
राजवंशी ने बताया कि मेले का औपचारिक समापन 17 अक्टूबर को पारंपरिक रूप से होगा, लेकिन व्यापारी धनतेरस तक दुकानें लगाकर व्यापार कर सकेंगे।

बाल प्रतिभा कार्यक्रम 18 अक्टूबर को
मेला परिसर स्थित विजयश्री रंगमंच पर 18 अक्टूबर को शाम 7 बजे बाल प्रतिभा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम मूल रूप से 5 अक्टूबर को होना था, लेकिन बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया था।
सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए मुफ्त सैर
मेला समिति की ओर से सरकारी स्कूलों के बच्चों और घर से दूर रहकर पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को मेले की मुफ्त सैर करवाई जा रही है। रोजाना अलग-अलग स्कूलों और क्षेत्रों के बच्चों को मेले में घुमाया जा रहा है।
‘शिक्षा संबल अभियान’ के तहत कोटा में मुफ्त कोचिंग कर रहे विद्यार्थियों को भी मेले का भ्रमण करवाया गया। सुपथ कैंपस के विद्यार्थियों ने यहां कचौरी-जलेबी का स्वाद लिया, झूले झूले और राम मंदिर के दर्शन किए।