डीडवाना: कहते हैं अगर हौसले बुलंद हों तो हालात कभी रास्ता नहीं रोक सकते। डीडवाना जिले के छोटे से गांव मांगलोदी की दो बहनों ने यह बात सच साबित कर दिखाई है। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली पूजा और कविता ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) परीक्षा 2023 में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा 15 अक्टूबर को जारी हुए फाइनल परिणाम में कविता ने 350वीं और उनकी बहन पूजा ने 477वीं रैंक प्राप्त की है। दोनों बहनों के पिता तिलोकराम किसान हैं, जो खेती-बाड़ी कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद दोनों बेटियों ने अपने हौसले और मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया।
रिजल्ट घोषित होने के बाद मांगलोदी गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटी और दोनों बहनों का फूलमालाओं से स्वागत किया। लोगों का कहना है कि यह सफलता पूरे क्षेत्र के युवाओं, खासकर बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
कविता चौधरी ने कहा, “यह सफलता इस बात का संदेश है कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं। अगर लगन और मेहनत हो, तो गांव की सीमित सुविधाएं भी रास्ता नहीं रोक सकतीं।” वहीं पूजा ने कहा कि वे आगे चलकर ईमानदारी से समाज की सेवा करना चाहती हैं।