भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों जॉर्डन की आधिकारिक यात्रा पर हैं। सोमवार को वे जॉर्डन की राजधानी अम्मान पहुंचे, जहां हुसैनीया पैलेस में जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई, जिसमें क्षेत्रीय शांति, आतंकवाद के खिलाफ साझा रणनीति और भारत–जॉर्डन सहयोग को मजबूत करने पर विस्तार से चर्चा की गई।
पीएम मोदी बोले— दोस्ती और भरोसे का रिश्ता और मजबूत होगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किंग अब्दुल्ला द्वितीय से मुलाकात के दौरान गर्मजोशी से स्वागत के लिए आभार जताया और भारत के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2018 में किंग अब्दुल्ला की भारत यात्रा और 2015 में संयुक्त राष्ट्र के मंच पर हुई पहली मुलाकात आज भी उन्हें याद है।
उन्होंने कहा कि हिंसक उग्रवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ किंग अब्दुल्ला के विचार और पहल न केवल पश्चिम एशिया बल्कि पूरी दुनिया के लिए प्रेरणादायक हैं। भारत इस दिशा में जॉर्डन के साथ मिलकर ठोस और व्यावहारिक कदम उठाता रहेगा।
आतंकवाद पर भारत–जॉर्डन की सोच एक जैसी
बैठक के दौरान पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत और जॉर्डन का रुख पूरी तरह समान और स्पष्ट है। उन्होंने गाजा संकट पर जॉर्डन की सक्रिय भूमिका की सराहना करते हुए क्षेत्र में स्थायी शांति और स्थिरता की उम्मीद जताई।
पीएम मोदी ने कहा कि किंग अब्दुल्ला के नेतृत्व में जॉर्डन ने आतंकवाद, उग्रवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ पूरी मानवता को एक मजबूत और रणनीतिक संदेश दिया है।
75 साल के कूटनीतिक रिश्तों का जश्न
प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि इस वर्ष भारत और जॉर्डन अपने राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। उन्होंने इसे दोनों देशों के रिश्तों के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि बताया और कहा कि यह मील का पत्थर भविष्य में सहयोग को नई ऊर्जा देगा।
पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि यह बैठक भारत–जॉर्डन संबंधों को नई गति और गहराई देगी। दोनों देश व्यापार, उर्वरक, डिजिटल तकनीक, बुनियादी ढांचा और लोगों से लोगों के बीच संपर्क जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाएंगे।
किंग अब्दुल्ला बोले— यह यात्रा साझेदारी को और मजबूत करेगी
जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा दोनों देशों के बीच दशकों पुरानी मित्रता, आपसी सम्मान और सहयोग को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि हाल के वर्षों में भारत और जॉर्डन के बीच कई क्षेत्रों में सहयोग तेजी से बढ़ा है।
किंग ने बताया कि उद्योग, आईसीटी, फार्मास्यूटिकल्स, कृषि और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में आर्थिक सहयोग के नए अवसर इस यात्रा के दौरान सामने आएंगे।
जॉर्डन–भारत बिजनेस फोरम से बढ़ेंगी आर्थिक साझेदारियां
किंग अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की यात्रा के दौरान होने वाले समझौतों और एमओयू का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ये समझौते दोनों देशों के बीच सहयोग को नई दिशा देंगे।
इसके साथ ही उन्होंने जॉर्डन–भारत बिजनेस फोरम को लेकर उत्साह जताया और कहा कि यह मंच व्यापार बढ़ाने, निवेश को प्रोत्साहित करने और दोनों देशों के बीच कारोबारी रिश्तों को और मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएगा।
