जयपुर: राजस्थान में मौसम का रुख बदल चुका है. मानसून ने अपनी रफत्तार पर ब्रेक लगा दिया है. बारिश का दौर जैसे थम गया है. हाल के दिनों में कहीं भी बरसात के आसार नहीं हैं. यही नहीं शुष्क मौसम के बीच गर्मी भी लोगों को सताएगी. जयपुर मौसम केंद्र ने इस संबंध में बड़ा अपडेट जारी किया है.
इसके मुताबिक,मानसून ट्रफलाइन हिमालय की तरफ शिफ्ट होने से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी रहेगी. पश्चिमी राजस्थान में आगामी एक सप्ताह मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. पूर्वी राजस्थान में 25 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा 26 अगस्त से अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है.
वहीं अगर वहीं दूसरे सप्ताह के लिए वर्षा पूर्वानुमान (01 से 07 सितम्बर 2023) सितंबर महीने के पहले हफ्ते की बात करें तो मौसम का मिजाज में कुछ बदलाव न रहने की ही संभावना है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में कमजोर मानसून की परिस्थितियां बदस्तूर जारी रहेंगी. हालांकि, कुछ जगहों पर सामान्य से कम बारिश की संभावना है. ऐसे में जयपुर, कोटा, अलवर समेत राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम अभी शुष्क रहेगा. लोगों को बारिश से राहत मिलेगी. गर्मी उमस से लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी.