सवाईमधोपुर: राजस्थान में चुनावी माहौल बनाने लगा है राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र भाजपा आज से अपनी परिवर्तन यात्रा की शुरुआत सवाई माधोपुर से कर रही है, जनता से प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की मांग करेगी। यात्रा के रथ को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दशहरा मैदान से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस कार्यक्रम के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हेलीकॉप्टर के ज़रिए सवाई माधोपुर पहुंची हैं. उनके साथ केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी भी हैं.
सबसे पहले सवाई माधोपुर के रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेश मंदिर में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह प्रदेश, अध्यक्ष सीपी जोशी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ समेत कई भाजपा नेताओं ने पूजा अर्चना की.
भाजपा की पहले दौर की परिवर्तन यात्रा करीब 1854 किलोमीटर का सफर तय करते हुए 47 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। यात्रा भरतपुर व जयपुर संभाग सहित टोंक जिले की सभी विधानसभाओं में पहुंचेगी। जिसका समापन 19 सितंबर को जयपुर में बड़ी जनसभा के साथ होगा.18 दिन तक चलने वाली यात्रा में लगभग 68 सभाओं का आयोजन किया जाएगा.