‘स्कूल आफ्टर स्कूल’ कार्यक्रम के तहत शाम को चलेगी लाइव क्लासेस
जयपुर: शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों की पढ़ाई में सुधार के लिए आफ्टर स्कूल प्रोग्राम शुरू किया जा रहा है. यह प्रोग्राम शिक्षा विभाग द्वारा इसी माह से शुरू करेगा. इस प्रोग्राम के तहत बच्चों को डिजिटल शिक्षा दी जाएगी. इसकी घोषणा विभाग ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर की गई थी.
इसमें सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा 10 और 12 वीं के विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग के यू-ट्यूब चैनल और ई-कक्षा के माध्यम से सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार तक रोजाना शाम 4 से 9 बजे तक ऑनलाइन लाइव तरह से कक्षाओं में बोर्ड परीक्षाओं के महत्वपूर्ण विषयो की तैयारी करवाई जाएगी.

ई-कक्षा यूट्यूब चैनल पर नियमित समय पर लाइव की जाएगी, साथ ही इन कक्षाओं की रिकॉर्डिंग यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध रहेगी. जिसे विद्यार्थी व शिक्षक कभी भी जरूरत के मुताबिक देखकर पढ़ाई कर या करा सकते हैं. लाइव क्लासेज का लिंक विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी संबंधित संस्था की होगी.