जयुपर: राजस्थान में इंद्रदेव मेहरबान है. झालावाड़ और श्रीगंगानगर सहित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश हो रही है. तो मौसम विभाग ने कोटा और उदयपुर संभाग में 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.
लगातार हो रही बारिश के चलते कोटा बैराज के दो गेट खोले गए. तो माही बांध के सभी 16 गेट खोल दिए गए. पहली बार ऐसा मौका रहा जब माही बांध के सभी गेट एक साथ खोले गए हो. पूर्वी राजस्थान में हल्की तो पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश का मौसम विभाग का अलर्ट है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 18 सितंबर को भी प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, जैसलमेर और जालौर जिले में बारिश होने की संभावना है.
पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा जिले के अलग-अलग स्टेशनों पर रिकॉर्ड की गई. बांसवाड़ा जिले में बीते 48 घंटों से कभी रिमझिम तो कभी मूसलाधार बारिश का दौर बना है. इससे जन जीवन अस्त-व्यस्त है. कई जगह बिजली गुल हो गई है तो कई जगह आवागमन प्रभावित हो गया है. कई पुलों पर पानी आ जाने से गांवों का संपर्क टूट गया है.
मौसम विभाग की मानें तो कोटा, उदयपुर, जयपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग के विभिन्न क्षेत्रों में भी दो दिन के दौरान हल्की बारिश हो सकती है.वही बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिले में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, ये बारिश का दौर आगे भी जारी रहेगा।
1 Comment
Thede are truly great ideas in concerning blogging. You have touched some
nice factors here. Anny way keep up wrinting. https://u7bm8.mssg.me/