जयपुर : राजस्थान में इंद्र देव मेहरबान है पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है ऐसे में कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत हो चुके है, और मौसम विभाग ने राजस्थान के 7 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है मौसम वैज्ञानिक के अनुसार वेल मार्क लो-प्रेशर सिस्टम इस समय दक्षिण राजस्थान और गुजरात के ऊपर एक्टिव है. मानसून की ट्रफ लाइन अभी जैसलमेर, सागर, जमशेदपुर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है. इस सिस्टम के कारण राजस्थान मध्यप्रदेश में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 19 सितंबर को बाड़मेर, जालोर और सिरोही में भारी बारिश होने की आशंका जताई है.

दक्षिण पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश पर एक दबाव बना हुआ है जिससे बारिश हो रही है. बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. जालौर, सांचौर में स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं.मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि दक्षिण राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक बारिश का दौर जारी रह सकता है.