बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट, कल्ला को कड़ी चुनौती दे रहे है जेठानन्द व्यास
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ बी डी का दबदबा रहा है यानी 1980 से अब तक वो 6 चुनाव जीते है और 3 हारे है, ऐसे में इस बार भाजपा ने हिन्दुत्वादी चेहरे जेठानन्द व्यास को उतरा है, दोनों में इस बार बराबर की टक्कर है.
इस बार बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट पर शहर के विकास से ज़्यादा चुनाव का केंद्र हिंदुत्व रहा और इसी पर जहाँ बीजेपी के प्रत्याशी ने कहा की उन्हें मुस्लिम वोट नहीं चाहिए तो दूसरी और कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ बी. डी. कल्ला ने जहा की मुझसे बड़ा हिन्दू कोई नहीं है, ऐसे में शहर की शहर के विकास और समस्याओ पर सुझाव कही नज़र नहीं आये.
बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट पर पिछले बार 6190 वोटो से डॉ बी. डी. कल्ला ने जीत हुई. वो इस सीट पर 10वी बार चुनाव लड़ रहे है. मगर जब जब भाजपा ने अपना प्रत्याशी बदला है पार्टी को फायदा हुआ है.
मतदाता व जातियों का गणित
कुल – 246051
पुरुष -121656
महिला- 115012
फर्स्ट टाइम – 9872
मूल ओबीसी – 65000+
ब्राह्मण – 50000
मुस्लिम – 35000
एससी/एसटी – 35000
वैश्य – 13000
जाट – 9000
राजपूत – 2500