राजस्थान में कल 199 सीटों पर मतदान – लोकतंत्र का पर्व, तैयारियां जोरो पर, 2.74 लाख कर्मचारी करवाएंगे वोटिंग
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव की वोटिंग का काउंटडाउन शुरू हो गया है। कुछ ही घंटों के बाद राज्य की 199 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो जाएगी। सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होने वाली इस वोटिंग प्रक्रिया में राज्यभर के 5.26 करोड़ से ज्यादा वोटर्स वोट डालने पोलिंग बूथों पर पहुंचेंगे।
जयपुर: मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया- इस बार 200 की बजाए 199 विधानसभा में वोटिंग करवाई जा रही है। इसके लिए विधानसभा क्षेत्रों में कुल 51,507 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है, जहां 5 करोड़ 26 लाख 90,146 मतदाता अपने-अपने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
बीकानेर : बीकानेर विधानसभा सीटों पर चुनाव 2023 को लेकर मतदान दलों को रवाना किया जा चूका है, पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतदान कार्मिक अपनी ड्यूटी पर आ चुके है, वही डूंगर महाविद्यालय से श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर पूर्व,पश्चिम विधानसभा, पॉलिटेक्निक कॉलेज से खाजूवाला, लूणकरणसर, नोखा और कोलायत विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दल रवाना हो रहे है,ज़िले में 16040 मतदान केंद्र पर 15364 कार्मिक निष्पक्ष मतदान करवाएंगे। सुरक्षा के लिहाज से 4 हज़ार पुलिस कर्मी तैनात किये गए है. ज़िला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने कार्मिक को संबोधित किया ,वही संभागीय आयुक्त ने व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
नोखा: विधानसभा चुनाव के लिए कल मतदान होगा। मतदाता सवेरे 7 से शाम 6 बजे तक मतदान कर सकेंगे। इसके लिए पूरे नोखा विधानसभा क्षेत्र में 259 बूथ बनाए गए हैं। इनमें 85 बूथ संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं। जहां अतिरिक्त जाब्ता तैनात रहेगा। विधानसभा क्षेत्र में 282059 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 150583 पुरुष 131476 महिलाएं हैं। पिछले चुनाव यानी 2018 की बात करें तो नोखा विधानसभा क्षेत्र में कुल 77.91 प्रतिशत मतदान हुआ था।
कोटा– जिले की 6 सीटों पर विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान दलों की रवानगी शुरू हो गई है। उम्मेद सिंह स्टेडियम में प्रशिक्षण के मतदानकर्मी जेडीबी कॉलेज पहुंचे। जेडीबी कॉलेज से मतदान सामग्री (ईवीएम सहित अन्य) लेकर अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। कलेक्टर एमपी मीणा ने पहली पारी में तीन विधानसभा सांगोद, पीपल्दा व रामगंजमंडी के लिए टीमों को रवाना किया। दूसरी पारी में कोटा उत्तर,कोटा दक्षिण व लाडपुरा की टीमों के रवानगी की प्रक्रिया जारी है। एमपी मीणा ने बताया कि जिले में 1455 बूथ हैं। हर बूथ पर 4 कर्मचारी व 1 पुलिसकर्मी ड्यूटी लगाई गई है। मतदान के लिए जिले में 14 हजार से ज्यादा कर्मचारी लगाए गए हैं। जिनमें से विधानसभा क्षेत्र कोटा उत्तर में 118, कोटा दक्षिण में 109, लाडपुरा में 133, सांगोद में 124, रामगंजमंडी में 128 तथा पीपल्दा में 116 मतदान बूथों पर वेब कास्टिंग करवाई जाएगी।
भरतपुर – विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान कल 25 नवंबर को होना है। भरतपुर जिले की सातों विधानसभा सीट पर मतदान के लिए शुक्रवार को मतदान दल रवाना हो रहे हैं। जिले में 1774 बूथ बनाये गए है। सभी बूथों पर मतदान दलों को तृतीय अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना किया गया। प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अब सिर्फ एक दिन बचा है और कल 25 नवंबर को मतदान होगा। जिसके लिए भरतपुर जिले की 7 सीटों पर मतदान होने हैं। जहां सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से विशेष निगरानी रखी जा रही है।
बाड़मेर – विधानसभा चुनाव मतदान में अब कुछ ही घंटों का समय बचा है। शुक्रवार को सुबह से कॉलेज में अलग-अलग विधानसभा वार ट्रेनिंग सेंटर बनाए गए। वहां पर पोलिंग पार्टी के कर्मचारी और अधिकारियों को ट्रेनिंग देकर रवाना किया। बाड़मेर जिले की 7 विधानसभा सीटों पर 2235 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 19.25 लाख मतदाता अपने वोट का प्रयोग करेंगे। बाड़मेर जिले के दूरस्थ इलाकों में ऐसे मतदान केंद्र है, जहां नेटवर्क नहीं है। उन मतदान केंद्र पर हर गतिविधि पर प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए मोबाइल वैन के साथ कुछ बाइकर्स भी तैनात किए गए हैं। साथ ही इन केंद्रों पर वायरलेस सिस्टम लगाए जा रहे हैं, ताकि किसी भी अवांछनीय गतिविधि पर तत्काल टीम पहुंच सके। इसके अलावा 290 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर हथियार बंद जवान तैनात रहेंगे
अलवर – अलवर जिले की 11 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले मतदान को शांति पूर्ण कराने के लिए प्रशासन ने अपनी व्यवस्थाएं चाक चौबंद बंद कर ली है. आज राजकीय कला महाविद्यालय से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई. रवाना करने से पहले उन्हें अंतिम प्रशिक्षण दिया गया, जिससे उन्हे किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. अलवर के 11 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में 2710 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 27 लाख 41000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. साथ ही जिन स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं वहां निर्वाचन विभाग ने अवकाश घोषित किया है.
इस बार वोटिंग को शांतिपूर्वक करवाने के लिए पूरे प्रदेशभर के पोलिंग स्टेशनों समेत अन्य जगहों पर कुल 1 लाख 2 हजार से ज्यादा सुरक्षा जवानों की तैनाती की है।