खेलो को खेल की भावना से खेले, इससे प्रतिभाओ में निखार आता है: पूनम कुलरिया
भंवर, नरसिंह और पूनम कुलरिया ने आयोजक कमेटी को 11 लाख भेंट किये
सूरत में श्री विश्वकर्मा स्पोर्ट्स क्लब सुथार समाज सूरत द्वारा vpl 5 का समापन समारोह आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि युवा उधोगपति पूनम कूलरिया और मोहित कूलरिया ने शिरकत की । मुख्य अतिथि पूनम कूलरिया ने कहा की खिलाड़ियों को नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रहने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलने वाला ही महान खिलाड़ी बनता है इसलिए नशे को त्याग कर खेलों में भावना बढ़ाएं और एक महान खिलाड़ी बने । और कहा कि परिवार के बड़े बुजुर्गों की सलाह के लेकर ही आगे बढ़े । और कहा कि इस तरह के खेलों का आयोजन समय पर होता रहना चाहिए ।
मुख्य अतिथि ने विजेता टीम और उपविजेता टीम को ट्रॉफ़ी और उपहार स्वरूप देकर पुरस्कृत किया । साथ ही पूनम कूलरिया का 21 किलो की फ़ुल माला से और सफ़ा पहनाकर भव्य स्वागत सत्कार किया गया । गोलोकवासी संत श्री दूलाराम जी कूलरिया के सुपुत्र भँवर – नरसी – पूनम कूलरिया ने 11 लाख ₹ आयोजन कमेटी को भेंट किए। हमेशा सामाजिक सरोकारों में अग्रणी रहते हैं । इस अवसर पर मेहराराम सुथार , जीएसटी कमिश्नर विनोद जागिंड , भजन गायक छोटू सिंह रावणा, मोहनराम चाडी, सत्यनारायण सुथार प्रमुख , प्रदीप माँकड़, नथुराम सुथार, सत्यनारायण भुण्डेल, मानाराम नवसारी, एकलिंग सुथार, कैलाश जाँगिड़, मंगलाराम सुथार, सुरेश सुथार , बाबूलाल डांतीना,मानकचंद सुथार, मुखराम सारण आदि लोग उपस्थित रहे। बाड़मेर की टीम विजेता रही और नागौर कि टीम उपविजेता रही । सभी खिलाड़ियो को मेडल से पहनाकर स्वागत किया गया । आयोजन कमेटी ने पधारे सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया । मंच संचालन तिलोक सुथार बाड़मेर द्वारा किया गया ।