(ऐसा पहली बार हो रहा है कि विधानसभा सत्र बिना मंत्रियों के होगा.भजन सरकार में अभी तक मंत्रियों को शपथ नहीं दिलवाई गई है)
जयपुर: राजस्थान की नवगठित 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है , जिसमें सभी 199 नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार, राज्यपाल कलराज मिश्र ने 16वीं विधानसभा का प्रथम सत्र बुलाने की स्वीकृति प्रदान की है. CM भजनलाल शर्मा, डिप्टी CM दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने विधानसभा सदस्यता की की शपथ ली.
इस सत्र में पहले दिन प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाएंगे. दूसरे दिन 21 दिसंबर को शेष रहे विधायकों की शपथ दिलाई जाएगी और राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष के लिए चुनाव होगा. राज्य में विधानसभा की 200 में से 199 सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ. भारतीय जनता पार्टी ने 115 सीट जीतीं, जबकि कांग्रेस को 69 सीट मिलीं.