राजस्थान : राजस्थान में एक बार फिर उत्तर से आने वाली बर्फीली हवा ने सर्दी बढ़ा दी। करीब 11 दिन बाद माउंट आबू में सर्दी से मैदानों में ओस की बूंदें जम गईं। हिल स्टेशन माउंट आबू में आज न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस गिरकर शून्य पर आ गया। दूसरे शहरों में भी तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरकर सिंगल डिजिट में आ, जिससे यहां सर्दी बढ़ गई।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले दो-तीन दिन तापमान इसी तरह का बना रहेगा, लेकिन 11-12 फरवरी से तापमान बढ़ने लगेगा और धीरे-धीरे दिन गर्म होने लगेंगे।
श्रीगंगानगर, अजमेर, कोटा, जैसलमेर, चूरू, बीकानेर, जोधपुर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे दर्ज हुआ। सीकर के फतेहपुर में तापमान 6 डिग्री गिरकर 2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। अजमेर, कोटा, बीकानेर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री गिरकर सिंगल डिजिट में आ गया। हिल स्टेशन माउंट आबू में आज 28 जनवरी के बाद तापमान जमाव बिंदु पर आया है। आबू में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री पर दर्ज हुआ। इससे पहले बुधवार को यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था।
राजधानी जयपुर में आसमान सुबह से बिल्कुल साफ रहा और तेज धूप रही। रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इससे पहले बुधवार को जयपुर में सुबह बादल रहे, जो दोपहर बाद हट गए। दोपहर से जिले में सर्द हवा चलनी शुरू हो गई। शाम तक सर्दी तेज हो गई और ठिठुरन बढ़ गई। जयपुर में अगले दो-तीन इसी तरह की सर्दी रहने की संभावना है।