जयपुर:
लोकसभा चुनाव से पहले ग्रामीण मतदाताओं से सीधे सम्पर्क स्थापित कर उन्हें अपने पाले में करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गांव चलो अभियान कार्ययोजना बनाई है, जिसकी शुरुआत राजस्थान में 9 फरवरी 2024 यानी आज से होने जा रही है.
बीजेपी सरकार चली गाँव की और
गांव चलो अभियान के प्रदेश संयोजक एवं प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश भड़ाना ने बताया कि 9 फरवरी से राजस्थान में गांव चलो अभियान की शुरुआत होने जा रही है. इसके तहत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित करीब 85 हजार से अधिक भाजपा कार्यकर्ता प्रदेश के 54 हजार स्थानों पर एक दिवसीय रात्रि प्रवास करेंगे. प्रवास के दौरान सभी प्रवासियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा.
इसके अलावा प्रवास के दौरान सभी पदाधिकारियों को केंद्र द्वारा तय किए गए 19 तरह के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने होंगे. अभियान के तहत 9 फरवरी को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भीलवाडा, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नागौर, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सीकर, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जयपुर दक्षिण, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ चूरू, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया जयपुर शहर, अरूण चतुर्वेदी जयपुर दक्षिण, अशोक परनामी अलवर दक्षिण, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण पंचारिया जयपुर उत्तर और प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल राजसमंद में रात्रि प्रवास करेंगे