अनोखा फागुन फूटबाल मैच,बुरा ना मानो होली है! (मोदी , केजरीवाल,राहुल, ममता बनर्जी
अभिनेता और देवताओ, राजनेताओ और रक्षाशो के बीच होली का मस्ती भरा फूटबाल मैच,)
बीकानेर: फूटबाल मैच तो अपने कई देखे होंगे, पर होली के मोके पर राजस्थान के बीकानेर में एक अनोखा फूटबोल मैच होता हैं जिसमे एक और देवता,और फ़िल्मी सितारे थे तो दूसरी और राक्षश और राजनेता, जी हाँ होली के मोके पर मौज मस्ती से भरे इस मैच में होली के रसियो ने अलग अलग रूप धरे, जिसमे कोई राहुल गांधी बने तो कोई पीएम मोदी तो कोई केजरीवाल बना इस मैच के साथ साथ समाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर कटाक्ष किया गया
बुरा ना मनो होली है इस बात के साथ बीकानेर के धरणीधर मैदान में पहुचे होली के रसिये वो भी अनोखा रूप में खेलने, होली का फूटबाल मैच. मैदान में इन खिलाडियों का स्वागत बड़े जोरो से किया गया,खिलाडी पुरे होली की मोज मस्ती में डूबे हुवे है , कोई नरेंद्र मोदी बना है तो कोई केजरीवाल तो कोई राहुल गांधी, कोई राक्षस तो कोई महादेव तो कोई साईं देव बना है तो प्रधानमंत्री मोदी राजस्थानी रूप में नजर आये. फिर शुरू हुआ ये मस्ती भरा फुटबॉल मैच.
राजनीती अखाड़े में विरोधी दलो पर बरसने वाले नरेंद्र मोदी फुटबॉल मैदान में भी सब पर भारी पड़ते नजर आये साथ ही महिलाओ का रूप धरी प्रियंका और केटरीना भी मैदान में थी तो यो यो ममता बेनर्ज़ी और महादेव, हनुमान, साईं बाबा दानव भी मैदान में गोल करने कि मस्श्कत करते नजर आये.
लेकिन इस साल के इस फ़ुट्बॉल मैच में सबसे ज़्यादा आकर्षण का केंद्र थे केजरीवाल और मोदी और राहुल क्योंकि इन दिनों चुनाव का माहौल है ऐसे में होली के माहौल में राजनीतिक रंग के साथ अनोखे संगम ने मैच में चार चाँद लगा दिए ।
इस अनोखे फुटबॉल मैच में स्वाग बने कलाकारो समाजिक सरोकार से जुड़े मुद्दों पर भी संदेश देते हैं होली के इस फूटबाल मैच में सभी खिलाडी काफी सजधज कर आये और इस मैच का दर्शको ने भी खूब मज़ा लिया. गोल न होने का किसे भी गम नहीं है, यह फूटबाल का मैच होली में की जाने वाली एक मोज मस्ती का खेल है.
मैच के खत्म होने पर सभी खिलाडियों ने जम कर डांस किया और होली के इस मोके पर इस तरह के खेलो से मोज मस्ती करना और फकड़ बाजी करना बीकानेर की पुरानी परंपरा रही है.