जयपुर : लोकसभा चुनाव का प्रचार अभियान राजस्थान में जोर पकड़ता जा रहा है. अमित शाह, पीएम मोदी, जेपी नड्डा, मल्लिाकुर्जन खरगे जैसे राष्ट्रीय नेताओं के साथ-साथ प्रदेश के नेता भी प्रचार अभियान में जुटे हैं. पीएम मोदी बीते तीन दिन में दो बार राजस्थान का दौरा कर चुके हैं. भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं के ताबड़तोड़ दौरे के बीच यह सवाल उठने लगा था कि कांग्रेस के केंद्रीय नेता कब राजस्थान का रूख करेंगे. अब यह क्लियर हो गया है. कल यानी कि 6 अप्रैल को राजधानी जयपुर में कांग्रेस की बड़ी रैली होने जा रही है. जिसमें पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल होंगी.
पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने एक्स पर ये लिख कर कहा है कि, ‘‘न्याय की गारंटी देने वाले कांग्रेस के घोषणापत्र ‘न्याय पत्र’ को लॉन्च करने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कल जयपुर पधार रहे हैं.’ उन्होंने लिखा, ‘मेरा सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि छह अप्रैलको 11 बजे जयपुर के विद्याधर नगर मैदान में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं.’