बीकानेर : लोकसभा चुनाव 2024 में जनता से मतदान की अपील करने का एक अनोखा तरीक़ा खोजा है योग गुरु नवीन मेघवाल ने। इस अनोखी पहल में जनता भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं.
वह ICCR Indonesia बाली के योग गुरु नवीन मेघवाल इन दिनों बीकानेर में है जहाँ वो आम जन से ध्यान से मतदान की अपील कर रहे हैं वो पिछले एक महीने से इस मुहिम में लगे हैं उनका कहना है कि योग यानी ध्यान करने से आपकी चेतना जागृत होती है और आपको सजग मन से लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा लेना चाहिए। आप अपना मतदान सूझ बूझ के साथ करे. आपका एक अमूल्य वोट एक ऐसा प्रत्याशी चुनने में मदद करेगा जो कि आपके शहर की यानी आपकी आवाज़ बनेगा.
उन्होंने आगे बताया कि राजस्थान के हज़ार हवेलियों के शहर बीकानेर में हमने ट्रांसजेंडर योग प्रशिक्षकों के साथ विभिन्न संस्थाओं और स्कूलों में जाकर ध्यान सत्र चलाया है और जनता से ध्यान से मतदान करने की अपील की है. इसके साथ साथ हम ये भी अपील कर रहे हैं कि वो आपसी सौहार्द के साथ लोकतंत्र का यह पर्व मनाए.

आज रामनवमी के अवसर पर समत्वम् ट्रस्ट और NMP मेडिकल इंस्टिट्यूट द्वारा ध्यान से मतदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पद्मश्री इंदिरा उदियान अपने इंडोनेशियाई कलाकारों की टीम के साथ बीकानेर पहुँची है. जिसने आज बीकानेर के लोगों को ट्रांसजेंडर योग गुरुओं द्वारा इंडोनेशियाई रामलीला और योग सत्र देखने का अवसर मिलेगा।

नवीन मेघवाल ने कहा कि, ‘भगवान राम हमारीआत्मा में हैं। वह एक अविश्वसनीय ध्यानी व्यक्ति थे, उन्होंने अपने जीवन में जो भी निर्णय लिए, शांतिपूर्ण और संतुलित मन से लिए और इस भव्यरामलीला प्रदर्शन के साथ इंडोनेशियाई कलाकार लोगों को यह संदेश देना चाहते हैं कि वे सोच-समझकर वोट करें।
1 Comment
I like this web site very much, Its a really nice post to read
and receive information.Leadership