लोकसभा चुनाव 2024 : कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन दिनों यूपी के अमेठी लोकसभा क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं. अशोक गहलोत को कांग्रेस ने अमेठी जीताने की जिम्मेदारी दी है. वहीं अमेठी लोकसभा सीट पर इस बार गांधी परिवार के बजाए इस बार कांग्रेस ने केएल शर्मा को मौका दिया है. वहीं अशोक गहलोत का कहना है कि केएल शर्मा यहां से भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे. क्योंकि वह एक जमीनी नेता हैं और 40 साल से कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं. इसलिए जनता को समझ आ गया है कि अमेठी में उनके लिए कौन काम करेगा. वहीं स्मृति ईरानी को लेकर अशोक गहलोत ने बड़ा हमला बेला है.
गहलोत ने आगे कहा कि युवा सभी राहुल गांधी के काम को याद करते हैं. लेकिन पिछले 5 सालों में स्मृति ईरानी ने एक भी काम नहीं किया है. वह क्षेत्र में 6 महीने से नजर आ रही हैं इससे पहले वह गायब थीं.
1 Comment
I was examining some of your content on this site
and I conceive this web site is rattling informative!
Keep posting.Blog range