जयपुर: राजस्थान एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने रोहित गोदारा गैंग के प्रमुख सदस्य अमरजीत सिंह बिश्नोई को पकड़ा है. अमरजीत इटली के सिसिली के ट्रैपानी नामक एक छोटे से मछली पकड़ने वाले गांव में छिपा हुआ था. जहां से उसकी गिरफ्तारी की गई है. वह राजू ठेहट की हत्या में वांछित था और उस पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित था. जानकारी के अनुसार, अमरजीत रोहित गोदारा गैंग का लॉजिस्टिक संचालक था. रोहित गोदारा गैंग लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ काम करती है.
और भी कई मामले दर्ज
इटली से पकड़े गए अमरजीत के खिलाफ हत्या, डकैती और ऑर्म एक्ट में पहले से 8 मामले दर्ज हैं. वह हरियाणा में सचिन गोदा हत्याकांड में एक संदिग्ध है. 30 साल के अमरजीत ने 22 साल की उम्र में बीकानेर से अपराध की दुनिया में कदम रखा था. वह ट्रैपानी नामक मछली पकड़ने वाले एक छोटे से गांव में छिपा हुआ था. जानकारी के मुताबिक, अमरजीत ढाई साल पहले दुबई के रास्ते भारत से भाग गया था. उसकी गर्लफ्रेंड भी इंडिया से फरार है.
पुलिस रोहित गोदारा गिरोह के सदस्यों का पीछा कर रही थी. इस दौरान पूछताछ में अमरजीत के इटली में छिपे होने की बात सामने आई. इसके बाद राजस्थान पुलिस ने सीबीआई के जरिए इंटरपोल से संपर्क किया. रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया और इतालवी अधिकारियों ने 8 जुलाई को अमरजीत को गिरफ्तार कर लिया है. राजस्थान पुलिस उसे वापस भारत लाने पर काम कर रही है.
बीकानेर में भी एक हत्या में है वांछित
वह गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड में वांछित है. इसके अलावा वह बीकानेर में भी एक हत्या के मामले में वांडेट है. अमरजीत जमानत पर बाहर था और साइप्रस और दुबई के रास्ते भारत से फरार हो गया. उसका भाई सरबजीत राजू ठेहट हत्याकांड में जेल में है.