राजस्थान सलूंबर : राजस्थान के सलूंबर जिले में एक शिक्षक के परिवार पर अज्ञात हमलावरों ने तलवारों से हमला कर दिया. इस घटना में शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई और पिता गंभीर रूप से घायल हैं. इस घटना को लेकर आज शुक्रवार (26 जुलाई) उदयपुर की मोर्चरी के सामने समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी करवाई करने की मांग की है.समाज के लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि वह परिवार को आर्थिक सहायता की घोषणा करे. उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती तब तक वह मृतक मुकेश के शव को नहीं लेंगे. वहीं प्रशासन उनसे बातचीत कर उनसे शव को ले जाने का आग्रह कर रहा है.
यह घटना सलूंबर जिले के जावर माइंस थाना क्षेत्र के अदवास गांव स्थित मेघवाल बस्ती की है. शंकर मेघवाल क्षेत्र के मेथोड़ी स्थित पायरी प्राथमिक विधालय में शिक्षक थे. बताया जा रहा है कि गुरुवार को हमलावर दुकान पर सिगरेट लेने के बहाने आए. इसी दौरान हमलावरों ने शिक्षक शंकर मेघवाल पर तलवार से उसकी गर्दन पर वार किया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई.
हमलावरों ने उसके 60 वर्षीय पिता डाल चंद मेघवाल के हाथ पर भी वार किया जिससे उनका हाथ भी कट गया और उनके शरीर पर गम्भीर चोटें आई हैं. उन्हें तत्काल उदयपुर के महारणा भूपाल चिकित्साली भेजा गया जहां पर उनका इलाज जारी है. इस घटना पर सलूम्बर पुलिस अधीक्षक अरशद अली व थानाधिकारी पवन सिंह और उनकी टीम मौके और मामले की जांच कर रही है वही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ लोगो डिटेन कर लिया है और कुछ लोगों से इस घटना के बारे में पूछताछ कर जानकारी और तथ्य जुटाए जा रहे हैं
काफी दिनों से मिल रही थी धमकियां: मृतक के भाई प्रकाश का कहना है कि प्रकाश का कहना है कि उनके भाई को आए दिन धमकी मिलती थी. इस हमले से पहले भी दबंगों द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा था. इसका मूल कारण मृतक द्वारा गांव में अच्छी लोकेशन में मकान बनाना बताया जा रहा है. प्रकाश ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत उसने पुलिस में भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसका नतीजा यह हुआ कि उनके भाई को जान से मार दिया गया.शिक्षक मुकेश के परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है जिसकी उम्र 2 साल है.