दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में हुई भीषण बारिश के कारण चिपचिपाती गर्मी से लोगों को राहत मिली है। वहीं इस दौरान कई राज्यों में कहीं भीषण तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। बता दें कि दिल्ली में 2 अगस्त तक तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली एनसीआर में चिपचिपाती उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। दरअसल बुधवार की शाम दिल्ली-एनसीआर में जोरदार बारिश शुरू हो गई। इस दौरान कई घंटों तक भारी बारिश देखने को मिली। कई इलाकों में इस कारण जलभराव का सामना करना पड़ा और सड़कों पर ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा। दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश का परिणाम यह है कि मौसम सुहाना हो गया है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 1 अगस्त को दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गोवा और गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि दिल्ली में 2 अगस्त तक तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
जाने देश के मौसम का हाल
मौसम का हाल बताने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिमी यूपी, हरियाणा, उत्तर पूर्वी राजस्थान और दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, विदर्भ, मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं पूर्वी भारत, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान में भारी और आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।