बिहार : बिहार में इन दिनों मॉनसून सक्रिय है। अगले कुछ दिनों तक जबरदस्त बारिश होने की संभावना है। राजधानी पटना में शनिवार और रविवार को कई जगहों पर बारिश हुई। इसकी वजह से शहरों के कई इलाकों में जलभराव हो गया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव व राबड़ी देवी के बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव का सरकारी आवास भी अछूता नहीं रहा। उनके आवास में भी जलभराव हो गया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट की है। उन्होंने एक डंडे से पानी की गहराई दिखाते हुए भी वीडियो पोस्ट किया।

तेज प्रताप यादव के आवास का बड़ा हिस्सा पानी में डूब गया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “26 स्ट्रैंड रोड में मुझे रहने के लिए जो सरकारी आवास दिया गया है उसका हाल देखिए…कुछ ही घंटों की बारिश में स्थिति दयनीय बन चुकी है। विधायक के आवास का ये हाल है तो जनता के हालात कैसे होंगे…आप खुद सोच सकते हैं…”