हरियाणा चुनाव: कुश्ती की दुनिया से राजनीति में कदम रखने वाली विनेश फोगाट को कांग्रेस का टिकट मिलना लगभग तय है। सू्त्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में विनेश के नाम पर मुहर लग गई है। वहीं विनेश के साथ कांग्रेस में शामिल हुए बजरंग पुनिया चुनाव नहीं लड़ेंगे। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने कुल 71 नाम फाइनल कर दिए हैं।
आज ही कांग्रेस में शामिल हुई हैं विनेश
बता दें कि आज ही विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का दामन थामा है। बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर मुलाकात की। बाद में दोनों कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी महासचिव (संगठन) के सी वेणुगोपाल, पार्टी के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सूरजभान, प्रवक्ता पवन खेड़ा और अन्य नेताओं की मौजूदगी में दोनों पहलवान कांग्रेस में शामिल हो गए।