महाराष्ट्र: राहुल गांधी पर विवादित बयान देने वाले शिवसेना विधायक संजय गायकवाड की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं। संजय गायकवाड ने राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये देने की बात कही थी, अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो की गई है। बुलढाणा सिटी पुलिस स्टेशन में शिंदे गुट के विधायक संजय गायकवाड के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 351(2), 351(4), 192 and 351(3) के तहत केस दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ केस कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दर्ज कराई है।
गायकवाड ने दिया था विवादित बयान
संजय गायकवाड ने कहा था कि, ”कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जिस तरह का बयान दिया है उससे कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है। लोकसभा चुनाव में उन्होंने झूठ फैलाकर वोट लिया कि संविधान खतरे में है, बीजेपी संविधान बदल देगी और आज अमेरिका में उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जो आरक्षण दिया था, उन्होंने कहा था कि वे आरक्षण खत्म कर देंगे.. उनके मुंह से ऐसे शब्द निकले हैं… जो उनकी जीभ काटेगा, मैं उसे 11 लाख रुपये दूंगा…”